Bihar Crime: मेडिकल कॉलेज के छात्र को अपराधियों ने मारा चाकू,छात्रों ने जमकर काटा बवाल

मेडिकल कॉलेज के थात्रों का फूटा गुस्सा

Bihar Crime: कटिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मंगलवार की रात का है जब  कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र को अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इससे  मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्रा आक्रोशित हो गए और उन्होंने ने जमकर प्रदर्शन किया.

 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया मार्ग जाम कर छात्र-छात्राओं ने आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर आवाज बुलंद किया, दरअसल पिछले कुछ दिनों से इस इलाके से जुड़े कुछ असमाजिक तत्वों के युवकों के साथ मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विवाद चल रहा था, इसी बात को लेकर आज सिरसा के पास मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर विवेक को असमाजिक तत्व के युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया

NIHER

 इसी को लेकर देर रात तक कटिहार मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सड़क जामकर विरोध जताया, सदर एसडीओ आलोक चंद चौधरी और सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार के पहल के बाद किसी तरह मामले को शांत किया गया.

Nsmch

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह