CHHAPRA- सारण में एक ही थाना क्षेत्र से चार लड़कियों के अपहरण होने का मामला सामने आया है। चारों लड़कियों के साथ क्या हुआ, इसको लेकर परिजन भी चितिंत हैं। जिसके बाद चारों लड़कियों के परिजनों ने थाने में उनके किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया है।
तरैया थाना क्षेत्र के पहला मामला थाना क्षेत्र के भागवतपुर गांव की है, जहां घर से बारात गई हुई थी। उसी दौरान लड़की घर से बाहर निकली तो फिर वापस लौट कर नहीं आई है। इस संबंध में लड़की की मां ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में घोघराहा गांव के झुन्नु प्रसाद, बद्री प्रसाद और बोतल प्रसाद को आरोपित किया गया है।
वहीं दूसरा मामला एक गांव की है, जहां लड़की की मां ने गांव के ही कुंदन साह पर शादी की नीयत से अपनी पुत्री की बहला-फुसला कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
तीसरा मामला गलिमापुर गांव की है, जहां लड़की के पिता ने एकमा गांव के रोहित शर्मा पर अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री दुकान से समान की खरीददारी करने के लिए तरैया बाजार गई हुई थी। उसी दौरान रोहित शर्मा ने शादी की नियत से उसका अपहरण कर लिया है।
चौथा मामला भी इसी गलिमापुर गांव की है जहां लड़की की मां ने पड़ोसियों पर ही शादी की नियत से लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में घर वालों ने विकास राउत, हरेश राउत, चांदनी कुमारी और ऋतु कुमारी को आरोपित किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी पुत्री चुपचाप घर से बाहर निकली। इस दौरान उसके पड़ोसी लोग मेरी बेटी को बहला- फुसला कर शादी की नियत से अपहरण कर लिया।
वहीं चारों लड़कियों के एक साथ इस तरह से गायब होने को लेकर थाना भी हैरान है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन चारो मामले में पीड़ित महिलाओं द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले का अनुसंधान अलग - अलग पुलिस पदाधिकारियो द्वारा किया जा रहा हैं। इन सभी चारों मामले का उद्भेदन यथाशीघ्र किया जाएगा। स्थानीय थाने में एक साथ चार-चार युवतियों के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते हुए हर तरह से जांच की जा रही है। पुलिस उन चारों अपहृत युवतियों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।