HAJIPUR : महुआ जंदाहा रोड महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघाड़ा उतरी पंचायत में बंद पड़ी कूट फैक्टरी के निकट बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आलू व्यापारी से पिस्टल के बल पर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है। मामले में आलू व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन एवं महुआ थाने की पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा कदम चौक के नगीना साह के पुत्र संतोष साह रुपए लेकर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान लगभग तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ओवरटेक करके बाइक रोककर व्यापारी का लगभग 2 लाख 83 हजार रुपए लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार अपराधी नहर के रास्ते महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग की ओर भाग गया ।
पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना महुआ थाना अध्यक्ष को दिया। महुआ थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी खंगाल में जुटी है। घटना स्थल पर एएसपी कुमारी शैलजा महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पीड़ित व्यवसायी संतोष साह का महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत परसौनिया सब्जी मंडी में आलू प्याज का थोक कारोबार है।