बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गए पड़ोसी युवक की हत्या, आरोपी ने सिर में मारी गोली

BIHAR CRIME -पड़ोस में हो रहे मां बेटे के झगड़े को खत्म कराने की कोशिश कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपी को इस तरह का दखल पसंद नहीं आया और उसने झगड़ना बंद कर युवक के सिर में गोली मार दी।

BIHAR CRIME - मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गए पड़ोसी युवक की हत्या, आरोपी ने सिर में मारी गोली
पड़ोस के युवक की हत्या- फोटो : NEWS4NATION

MADHUBANI - मां बेटे के बीच हो रहे झगड़े को खत्म कराने की कीमत पड़ोसी युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मृतक की पहचानगणेश राय के पुत्र रोहन राय (20) के रूप में की गई है।

पूरी घटना नरहिया थाना क्षेत्र के भपटीयाही छजना गांव की है। मृतक के दादा नरेंद्र नारायण साह ने बताया कि गुरूवार की देर शाम रात्रि तकरीबन 8 बजे के आसपास रोहन गांव में भोज खाकर आया था। घर आने के बाद उसने देखा कि गांव के रामू राय का पुत्र वरुण राय किसी बात को लेकर अपनी मां सजन देवी के साथ मारपीट कर रहा था।इसे देख रोहन राय  झगड़ा छुडाने गया और  वरुण राय को समझाने लगा।

मां से झगड़ा छोड़ रोहन से उलझा युवक

वहीं मां से झगड़ना छोड़करवरुण राय रोहन राय से ही उलझ गया और अपने पास रखे लोडेड पिस्टल से रोहन राय के कमर के ऊपर सटाकर गोली मार दी।गोली लगने के कारण रोहन राय वहीं गिर पड़ा।गोली लगने से रोहन राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और वरुण राय वहां से फरार हो गया।
 
 तीन घंटे में युवक को किया गिरफ्तार

 घटना की सूचना मिलते ही घोघरडीहा थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम केलिए सदर अस्पताल भेज दिया।इसके बाद वरुण राय की खोज में छापेमारी शुरू कर दी। गांव में ही छुपे वरुण राय को पुलिस ने घटना के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास सेएक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया




Editor's Picks