बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News: पटना में Aiims के महिला डॉक्टर से छेड़खानी, लफंगों की हिम्मत तो देखिए...एक KM तक पीछा किया

लफंगे सरेराह डॉक्टर को छेड़ते हैं , जाम लग जाता है लेकिन थाना पुलिस को पता तब चलता है जब चिकित्सक शिकायत करती है. लफंगों की हिम्मत इतनी की वे थाने तक डॉक्टर का पीछा करते हैं. वाह रे सुशासन!

लफंगों की हिम्मत
लफंगों की हिम्मत - फोटो : Hiresh Kumar

Bihar Crime News:  बिहार के एम्स अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब महिला चिकित्सक अपने काम से लौट रही थीं. बेखौफ बदमाशों ने डॉक्टर साहिबा का  एक किलोमीटर तक पीछा किया और स्कूटी सवार  महिला डॉक्टर के साथ अपराधियों ने सरेआम अभद्रता भी की.

महिला डॉक्टर जब अस्पताल से बाहर निकलीं, तब कुछ बदमाशों ने छेड़खानी शुरु कर दी. चिकित्सक ने बदमाशों का विरोध किया तो लफंग ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. यह पीछा एक किलोमीटर तक चला, जिसमें बदमाशों ने उन्हें परेशान करने का प्रयास किया. यह घटना उस समय हुई जब महिला डॉक्टर अकेली थीं और उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी. उनकों स्कूटी से गिराने का प्रयास लफंगों ने किया. डॉक्टर किसी तरह थाने पहुंची तब तीनों आवारा वहां से चंपत हो गए.

महिला डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस हर मामले की तरह इस मामले की भी  गंभीरता से जांच कर रही है. 

आखिर बिहार में डॉक्टर कैसे अपने काम को अंजाम दें जब उनके साथ ऐसी घटना हो रही है. एक दिन पहले हीं नरसिंग छात्रा के साथ छेड़खानी की गई थी , इसकी जांच पूरी भी नहीं हो पाई की अब यह घटना..इस घटना ने चिकित्सा समुदाय के साथ आम लोगों में भी चिंता पैदा कर दी है.,घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाई है और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों.


सवाल है लफंगे सरेराह डॉक्टर को छेड़ते हैं , जाम लग जाता है लेकिन थाना पुलिस को पता तब चलता है जब चिकित्सक शिकायत करती है. लफंगों की हिम्मत इतनी की वे थाने तक डॉक्टर का पीछा करते हैं. वाह रे सुशासन!

रिपोर्ट- विवेकानंद

Editor's Picks