Bihar Crime News: मुंगेर में हथियार तस्करी की गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सफियासराय थाना और लॉगर सेल की टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने बमबम होटल पेट्रोल पम्प के पास एक ऑटो से 10 देशी पिस्टल और 20 मैगजीन बरामद किया।पुलिस ने एक हथियार तस्कर को भी धर दबोचा है।
वहीं तीन अपराधी अंधेरे और संकीर्ण गली का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी का नाम महफूज आलम है।महफूज आलम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह का निवासी है।महफूज से पूछताछ में फरार अपराधियों की पहचान कर ली गई है।पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी ददेते हुए कहा है कि गिरफ्तार अपराधी का हथियार तस्करी से पुराना संबंध रहा है। उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में निर्मित हथियारों की डिलेवरी मिर्जापुर बरदह ले जाई जा रही थी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को कई अन्य इनपुट मिले हैं।
पकड़े गए हथियार और तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान