BIHAR CRIME NEWS: कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, अपहरण कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कटिहार के दो और तमिलनाडु का एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक बोलोरो गाड़ी और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह मामला बैंड नोटों को बदलने के झांसे से जुड़ा हुआ है। मेघालय के लबान जिला ईस्ट खासी हिल्स निवासी राज सिंह मजाऊ को कटिहार के गौतम कुमार मिश्रा, विजय कुमार मंडल और तमिलनाडु के सैयद अली जॉन ने झांसे में फंसाया था। आरोपियों ने राज सिंह को बताया कि उनके पास बैंड किए गए दो हजार रुपये के नोटों का एक बड़ा जखीरा है जिसे 31 दिसंबर तक आरबीआई में बदला जा सकता है। इस काम के लिए उन्होंने राज सिंह से 15 लाख रुपये की मांग की थी।
कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि पोठिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया होते हुए पोठिया और कुर्सेला में राज सिंह और उनके ड्राइवर का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अंतरराज्यीय है और इसका नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह