LATEST NEWS

Bihar crime news: देवर ने पहले सगी भाभी को उतारा मौत के घाट, फिर किए ऐसा काम की पुलिस भी रह गई दंग

बिहार के चंपारण में रहने वाले एक शख्स ने हैरान कर देने वाला कांड कर दिया। उसने बच्चों के विवाद की वजह से अपनी चचेरी भाभी को मौत के घाट उतार दिया।

Bihar crime news: देवर ने पहले सगी भाभी को उतारा मौत के घाट, फिर किए ऐसा काम की पुलिस भी रह गई दंग
बिहार के सनकी देवर ने भाभी को मारा!- फोटो : freepik

Bihar crime news: बिहार के चंपारण में एक शख्स ने गुस्से में आकर अपनी सगी चचेरी भाभी को तलवार की तेज धार के काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।  चंपारण जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र से जुड़ी घटना में पहले तो आरोपी में मौत का नंगा नाच खेला और उसके बाद सब को चौंकाते हुए खुद पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। ऐसा देख पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी तुरहापट्टी गांव निवासी मुनीर अहमद ने पड़ोस में ही रहने वाली चचेरी भाभी को तलावर से काट दिया। हादसे में जिस महिला की मौत हुई उसकी उम्र 45 साल थी, जो  आलमगीर अंसारी की पत्नी सल्होदा खातून थी।


 मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद कुमारबाग थाना जाकर सरेंडर कर दिया। इसके बाद इसकी जानकारी घटना क्षेत्र में पड़ने वाली सिरसिया थाना को दी गई। इस पर थाना प्रभारी मदन मांझी ने एक्शन लेते हुए पहले तो आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके बाद मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया।


घटनाक्रम का विवरण

सोमवार की सुबह एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मुनीर नाम के एक व्यक्ति ने अपनी भाभी पर अचानक तलवार से हमला कर दिया। उसकी भाभी घर के दरवाजे पर बैठी थी, और अचानक हुए इस हमले के कारण वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठी।


ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और आरोपी का आत्मसमर्पण

घटना के बाद, आस-पास के ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मुनीर ने भागकर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और फिलहाल हत्या के पीछे की सभी संभावित वजहों की पड़ताल की जा रही है।

Editor's Picks