Bihar Crime News: छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में होटल आदित्य पर पुलिस ने छापामारी की, जिसमें 7 लोगों को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी राहुल कुमार ने किया, जो सारण एसपी डा. कुमार आशीष के निर्देश पर कार्यरत थे। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 3 युवतियां भी शामिल थीं। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल फोन जब्त किए और होटल को सील कर दिया।
पुलिस की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। एक घंटे तक चली इस छापेमारी में होटल प्रबंधक सहित तीन अन्य लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इससे पहले भी मढ़ौरा क्षेत्र में इसी तरह की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन उन प्रयासों में सफलता नहीं मिली थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से निरोध एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया। इसके अलावा, चार मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार की गई है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई हो। इससे पहले भी मढ़ौरा क्षेत्र में देह व्यापार से संबंधित मामलों पर पुलिस ने छापेमारी की थी।