BIHAR CRIME NEWS : गोपालगंज में हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से बदमाशों ने लूटे 60 हज़ार रुपए, इलाके में मचा हड़कंप

BIHAR CRIME NEWS :गोपालगंज में एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 60 हजार रूपए व संचालक की मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

सीएसपी संचालक से लूट
सीएसपी संचालक से लूट - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे लकड़ी मुख्य सड़क पर रिखई टोला जंगल के पास  ईदगाह चौक पर स्थित एक ग्राहक सेवा केन्द्र पर दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल सटाकर 60 हजार रूपए व संचालक की मोबाइल लूट कर फरार हो गए। 

बताया जाता है की थावे के तरफ से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश अपना मुंह बांध कर रिखई टोला ग्राहक सेवा केन्द्र पर पहुंचे। एक बाइक पर चालू अवस्था में बैठा हुआ था एवम दो बदमाश मुंह बांधे हुए घुसकर संचालक राशीद आलम को दोनों तरफ़ से कनपटी पर पिस्टल को सटा कर 60 हज़ार नगद रूपए और संचालक का मोबाइल लेकर जगमलवा रोड के तरफ तीनों बदमाश फरार हो गए। 

लूट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व थानाध्यक्ष धीरज कुमार बदमाशों का पीछा किया। लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। 

Nsmch

वही घटना स्थल से लेकर जिसे मार्ग से फरार हुए बदमाश की लोकेशन के साथ सीसी टीवी कैमरे की खंगालाने में पुलिस जुटी गई है।घटना के बाद ग्राहक सेवा केन्द्र पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। जबकि इलाके में दहशत का माहौल है। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks