Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने टॉप 10 में शुमार अपराधी रामप्रवेश महतो को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक कांडों में थी पुलिस को तलाश

BIHAR CRIME NEWS : मुजफ्फरपुर पुलिस कई कांडों में वांक्षित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने टॉप 10 में शुमार अपरा
कुख्यात अपराधी गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते आपराधिक मामले को देखते हुए वरीय अधिकारियों के आदेश पर टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई गई थी। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार मुजफ्फरपुर पुलिस और आम सूचना इकाई की टीम सिटी एसपी विक्रम सिहार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा के नेतृत्व में लगातार छापेमारी कर रही थी।

इसी क्रम में अब विशेष टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां आधा दर्जन संगीन कांडों का वांछित दुर्दांत अपराधकर्मी रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। वही मामले को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए सिटी एसपी विक्रम सिहार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टॉप टेन की सूची बनाई गई है। जिसके तहत जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से आधा दर्जन संगीन कांडों का वांछित दुर्दांत अपराधकर्मी रामप्रवेश महतो को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया गया है।

NIHER

उन्होंने बताया कि अभी तक टॉप टेन की सूची में जहां विशेष टीम के द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं पुलिस के गिरफ्तारी के डर से दो अपराधकर्मियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वही एक अपराधी को हरियाणा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं बाकी बचे चार अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम लगातार अभियान चला रही है। 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट