Bihar Crime News: वैशाली में प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर युवक की हत्या, मचा हंगामा

वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो गांव के बस्ती सरसीकन का रहने वाला था।

पीट-पीटकर युवक की हत्या
पीट-पीटकर युवक की हत्या- फोटो : Reporter

Bihar Crime News: वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के बस्ती गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है। वह कटहरा थाना क्षेत्र के बस्ती सरसीकन गांव का रहने वाला था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार करीब एक साल पहले जढुआ में लव मैरिज की थी। वह हाजीपुर के गांधी आश्रम में पढ़ाई करता था और आज ही अपने ननिहाल से घर लौटा था।घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो दिन पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आज सुबह रोशन कुमार को बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा गया और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

NIHER

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।मृतक के पिता राकेश राय का कहना है कि उनका बेटा एकलौता पुत्र था और उसकी दो बहनें हैं। इस घटना से परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है।

Nsmch

महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार