Bihar Crime: पटना में एक युवती लापता है.युवती के परिजन काफी परेशान हैं और मामला थाना तक पहुंच चुका है. 17 साल की लड़की अपने मौसा के घर घुमने आई थी. एक दिन वह शाम को घर से निकली तो फिर वापस, नहीं आई।
छात्रा के मौसा ने इस बाबत गांदी मैदान थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार लड़की दुर्गा पूजा घुमने अपने मौसी के भर आई थी। 11 नवंबर की शाम वह घर से निकली तो फिर नहीं लौटी। लड़की के मौसा व्रजवासी का कहना है कि सलीमपुर अहरा के छोटू ने लड़की को फोन नंबर दिया था. लड़की की शिकायत पर उसे समझा कर छोड़ दिया गया. लड़की मूलरुप से बंगाल की रहने वाली है.
शिकायत दर्ज होने के बाद छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन कोई सबूत न होने के कारण उसे छोड़ दिया गया। बहरहाल लड़की के परिजन उसे ढूंढकर परेशान हो गए और थान में जाकर केस दर्ज कराया।
एक महीना बीत जाने के बाद भी लड़की की कोई सूचना नहीं मिल पाई है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ी हुई है।
पटना में लापता होने वाले मामलों की बढ़ती संख्या एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है, विशेषकर गांधीमैदान , शास्त्री नगर और न्यू बाईपास क्षेत्रों में। हाल के आंकड़ों के अनुसार, 1 जुलाई से 10 दिसंबर 2024 तक, पटना के विभिन्न थानों में कुल 219 लोगों के गुमशुदगी के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले शास्त्री नगर थाने से सामने आए हैं।
पुलिस द्वारा गुमशुदगी के मामलों की जांच शुरू करने पर अक्सर यह पता चलता है कि लापता व्यक्ति मूल रूप से दूरदराज के गांवों का निवासी होता है। इससे अनुसंधान प्रक्रिया जटिल हो जाती है और कई बार सुराग नहीं मिल पाते।