Bihar weather: बिहार में छठ पर्व पर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज! व्रतियों को सावधानी बरतने की सलाह, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Bihar weather: बिहार में छठ पर्व पर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज!

Bihar weather: बिहार में छठ महोत्सव का समापन उदीयमान  सूर्य  को अर्घ्य देने के साथ हो गया हैं, लेकिन पटना मौसम विभाग ने  बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, 

राजधानी पटना से लेकर गया, नालंदा, बेगूसराय और भागलपुर तक सुबह के समय कोहरे की चादर फैली हुई है. कोहरे के कारण लोगों को सुबह के सफर में थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि जैसे-जैसे सूरज निकलता है, कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगता है और दोपहर में आसमान एकदम साफ नजर आता है. पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर और जमुई जैसे जिलों में यह परिवर्तन अधिक दिखाई देगा.

 मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाले निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से  28 अक्टूबर तक पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कुल 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटना में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि  28 अक्टूबर को मध्यम स्तर की वर्षा की आशंका है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के साथ ठंड का असर भी रहेगा, जिससे तापमान न्यूनतम 18-20 डिग्री और अधिकतम 28-30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। तेज हवाओं की गति 30-40 किमी/घंटा तक रह सकती है और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी है।