बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Crime: पटना में कुख्यात सोना लुटेरा अजय राय को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, STF का इंस्पेक्टर भी हुआ घायल...

Patna Crime: पटना में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुख्यता सोना लुटेरा अजय राय ढेर हो गया है। पुलिस अजय राय की तालाश कई दिनों से कर रही थी।

bihar news
Gold robber ajay robber- फोटो : Reporter

Patna Crime: बिहार में अपराधियों के तांडव के बीच अब पुलिस ने एनकाउंटर की कार्रवाई शुरु कर दी है। इस दौरान बीते दिन पुलिस और अपराधियों ने बीच  मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां भी चली। इस घटना में पटना का कुख्यात सोना लुटेरा अजय राय पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। STF के द्वारा कार्रवाई की गई। इस क्रम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर घायल हो गए।  

कुख्यात सोना लुटेरा ढेर

दरअसल, मामला पटना के जक्कनपुर के संजय नगर की है। रोड नंबर 10 पर एसटीएफ ने कुख्यात सोना और बैंक लुटेरा को मार गिराया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर दिवाकर का इलाज जारी है। पुलिस अजय राय को गिरफ्तार करने के लिए लगातार लगी हुई थी। अजय राय पर हरियाणा से लेकर बिहार तक डकैती, लूट, रंगदारी के दर्जन भर से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर आया था। अपराध की दुनिया में वो अपने गुर्गों के बीच काका के नाम से प्रसिद्ध था।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

वहीं बीती रात वो पुलिस मुठभेड़ में  मारा गया। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि कुछ अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके सत्यापन में एसटीएफ  की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस उस घर में प्रवेश करनी चाही तो अपराधियों की तरफ़ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर गोली चलाई। इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। वहीं कुख्यात अपराधी अजय राय मारा गया। 

अजय राय को लगी 4 गोली

पुलिस मुठभेड़ में अजय राय को 4 गोली लगी। गंभीर हालत ने उसे अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी तब्दील हो गया। घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंचे  और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया। 2 कुख्यात अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर एसटीएफ के डीआईजी भी पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नाम बदल कर रह रहा था अजय

मालूम हो कि, अपराधी अजय राय की मौत हो गई है। मौके से पुलिस ने पिस्टल सहित कई संदिग्ध सामानों को बरामद किया है। मृतक अजय राय कुख्यात बैंक लुटेरा है। वहीं किसी बड़ी घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम देने के लिए पटना पहुंचा था और उस घर में जहां अचानक गुप्त सूचना पर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई, वहीं रह रहा था। बताया जा रहा है कि अजय राय उस घर में नाम बदलकर रह रहा था।  

STF इंस्पेक्टर घायल

एसटीएफ के डीआईजी विवेकानंद ने कहा कि सूचना के आधार पर जब एसटीएफ यहां पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक अधिकारी घायल हो गया उसका इलाज चल रहा है। 1 अपराधी जिसका नाम अजय राय है वह भी घायल हुआ है। वह एक दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटना को अंजाम दे चुका है।  घटना स्थल से हथियार और कई गोली बरामद किया गया है।

Editor's Picks