Khagaria - बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी रेणु कुशवाहा के आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पहुंचे। रेणु कुशवाहा के आवास पर पशुपति पारस के पहुंचने से प्रदेश के राजनीतिक हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई है। आखिरकार पशुपति पारस का रेणु कुशवाहा से मिलने का प्रयोजन क्या है।
हालांकि पशुपति पारस ने बातचीत में कहा की रेणु जी के साथ हमारा भाई बहन का वर्षों से रिश्ता है। कोई राजनीतिक कारण नहीं है। लेकिन यह भी सच है की 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है और पशुपति पारस ने अपनी पार्टी की ओर से 243 सीटों पर अपने निर्णय को व्यक्त कर चुके है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी राजनीतिक कूटनीति पशुपति पारस रेणु कुशवाहा से मिलकर करेंगे। जबकि चिराग पासवान ने जिस प्रकार रेणु कुशवाहा को लोकसभा के चुनाव में टिकट ना देकर बेवफाई की है।
ऐसे दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है वाली कहावत चरितार्थ करने का प्रयास भी हो सकता है। इस दौरान पशुपति पारस ने बताया की आपने देखा न किस प्रकार एक बाहरी को टिकट देकर चिराग ने खगड़िया के लोगों को ठगने का काम किया है। वहीं अपने बेटे को राजनीति में उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह पार्टी का काम है।
खगड़िया से अमित कुमार की रिपोर्ट