NIA Raid in Bihar: बिहार में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बार फिर ताबड़तोड़ छापेमारी की है।राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट गांव में छापेमारी की। लगभग 5 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर बाजपट्टी थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, NIA की टीम ने स्थानीय निवासी लियाकत अंसारी के घर पर करीब 5 घंटे तक तलाशी ली और उनके पुत्र अब्दुल अलीम को हिरासत में लेकर बाजपट्टी थाने ले गई।
अब्दुल अलीम पेशे से चिकन विक्रेता है। NIA की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। हालांकि, एजेंसी ने अभी तक इस छापे के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार, अलीम से देशद्रोह के आरोप में पूछताछ की जा रही है।
NIA की टीम ने अलीम के घर से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि अलीम के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है।
बाजपट्टी के डीआईजी बाबूराम ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा कि NIA की जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकती है।