PURNIA - पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां सरफिरे देवर ने अपनी ही गर्भवती भाभी पर ताबड़तोड़ कई बार चाकू से हमला कर दिया। गला, पेट और जांघ में वार होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला मरंगा थाना क्षेत्र के लाइन बस्ती की है। मृत महिला की पहचान केशव मंडल की 24 वर्षीय रीमा देवी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह रीमा देवी घर में अकेली थी। पति काम के सिलसिले में ऑफिस गए हुए थे। अकेला पाकर सनकी देवर सूरज कुमार ने उन पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। चाकू से गला, पेट और जांच के अलावा शरीर के कई हिस्सों में वार किया जिससे मौके पर ही रीमा देवी की मौत हो गई।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मृतका के पति केशव मंडल ने बताया कि 12 जून 2023 यानी डेढ़ साल पहले अररिया के ओमनगर की रहनेवाली रीमा देवी के साथ धूमधाम के साथ शादी हुई थी। वह सात माह की गर्भवती थी।
शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। सोमवार को रोज की तरह सुबह गैस प्लांट ऑफिस काम करने के लिए गए थे। पत्नी घर में मां के साथ थी। मेरा छोटा भाई कॉलेज गया था। मेरे दूसरे भाई सूरज कुमार ने आपसी दुश्मनी के कारण मेरी पत्नी की चाकू घोंपकर बेहरमी से हत्या कर दी ।
भाई की शादी से था नाखुश
वहीं हत्यारा सूरज ने बताया कि वह पढ़ाई करता है। उसकी भाभी पड़ोसी से साथ मिलकर जहर खिलाकर उसे मारना चाहती थी। उसने बताया कि मेरे घोर विरोधी ने परिजनों से मिलकर रीमा की शादी मेरे भाई से करवा दी। शादी के बाद से ही मेरा भाभी से नहीं बनाव नहीं रहा। बात-बात पर अनबन होती थी। जिसके कारण उसने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दिया।
बरहाल हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और चाकू भी बरामद कर लिया है। पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो बुरा हाल है जबकि स्थानीय लोग भी डरे सहमे हुए हैं।
REPORT - ANKIT JHA