BIHAR CRIME - अवैध हथियार लेकर लोगों को लूटने की कोशिश कर रहे छह बदमाश गिरफ्तार, जिले में कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

BIHAR CRIME - पटना के पड़ोसी जिले में राहगीरों को लूटने के लिए जुटे एक ही गैंग के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो देसी कट्टा और कारतूस जब्त किए गए हैं। बताया गया कि वह कई कांड में शामिल रहे हैं।

  BIHAR CRIME - अवैध हथियार लेकर लोगों को लूटने की कोशिश कर
अंतरजिला गिरोह के छह बदमाश गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR : सदर थाना की पुलिस  पदाधिकारी ने  अस्तिपुर स्कूल के निकट से लूटी गई पिकअप मोबाइल के साथ अंतर जिला छह अपराधी को देसी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार कारतूस, एक लूटी हुई मोबाइल एवं एक लूटी हुई पिकअप बरामद कर लिया है। 

उक्त जानकारी वैशाली एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किया गया बदमाश से कराई से पूछताछ के दौरान पता चला कि बीते 22 जुलाई को सदर थाना के कारगिल चौक चंद्रालय के पास खीरा लड़े पिकअप लूट की घटना को इन लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया था। 

एसपी ने बताया कि बीते 14 दिसंबर को रात्रि सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अस्ति पुर स्कूल के पास करीब 5-6 व्यक्ति अवैध हथियार के साथ लूट पाट करने के उद्देश्य से रोड पर आने-जाने वाले वाहनों को रूकवा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सदर थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। 

Nsmch
NIHER

इसी क्रम में पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगा। जिसे भागते हुए चार बदमाश निशांत कुमार सिंह, रंजन कुमार, सुभम कुमार उर्फ छोटू मिलन कुमार, को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

पकड़ाये व्यक्तियों के से तलाशी के क्रम में निशांत कुमार सिंह के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस, रंजन कुमार के कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देसी कट्टा, जिसे अनलोड करने पर एक कारतूस, सुभम कुमार उर्फ छोटू के पैंट के पॉकेट से एक जिन्दा करतूस एवं मिलन कुमार के पैंट के पॉकेट से एक जिन्दा करतूस बरामद किया गया। 

बरामद आग्नेयास्त्रों के संबंध में वैध कागजात की मांग किया गया तो उसके द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिया गया तथा ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गिरफ्तार बदमाशों से जब कड़ाई से पुछताछ की गई तो बताया गया कि हमलोग आने-जाने वाले वाहनों का लूट पाट करते हैं और उससे जो आमदनी होता है उसे आपस में बांट लेते हैं।

उन्होंने बताया कि22 जुलाई को कारगिल चौक चन्द्रा लय के पास खीरा लदे पिकअप लूट की घटना इन लोगों के द्वारा ही किया गया था। इनके निशानदेही पर लूटी गई पिकअप, मोबाइल को बरामद कर दो अन्य बदमाश नितेश कुमार गिरी एवं मुकेश महतों को गिरफ्तार लिया गया।

इस संदर्भ में सदर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। भागे हुए अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

REPORT - RISHAV KUMAR