HAJIPUR - हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के बेरई के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार पिता पुत्र को कुचल दिया जिसे पिता की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास स्थानीय लोग इकट्ठा हो गई स्थानीय लोगों द्वारा पीछा कर ट्रक को भी पकड़ लिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी अर्जुन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी और घायल संतोष चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार संतोष चौधरी अपने घर से बाइक सवार होकर अपने पुत्र अभिषेक का हाजीपुर में एडमिशन कराने को लेकर आए थे। हाजीपुर से घर लौट के दौरान सदर थाना क्षेत्र के बेरई के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिसे संतोष चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उनके पुत्र अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनीकर हाजीपुर महुआ मार्ग को बेरई के पास जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने समझा बुझा कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक हाजीपुर महुआ मार्ग को जाम रखा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। संतोष चौधरी की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार