बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime: बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया लाठी डंडों से हमला,हत्यारोपी को अपने साथ छुड़ा ले गए..पत्थरबाजी भी खूब हुई...

Bihar Crime: आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर परिजनो ने लाठी डंडे व पथराव कर हमला कर दिया ।घरवालों ने पुलिस पर हमला कर अभ्युक्त को छुड़ाया।

bihar News
पुलिसवाले पीट गए....- फोटो : Social media

Bihar Crime:   मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोनवर्षा में दहेज हत्या के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना 28 जुलाई, 2024 को हुई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हरसिद्धि थाना कांड संख्या 413/24 के आरोपी शत्रुध्न साहनी को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी गाड़ी में ले जा रही थी। इसी दौरान आरोपी के परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस की पकड़ से आरोपी को छुड़ाकर फरार कर दिया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों, संजू देवी और निवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हरसिद्धि थाना पुलिस सोनबरसा वार्ड  11 गुमास्ता टोला में  थाना कांड संख्या 413/24 दिनांक 28/07/24 धारा 69/351/352/3(5) BNS &3/4 दहेज अधिनियम & 67 IT ACT के अभियुक्त शत्रुध्न साहनी की गिरफ्तारी गयी थी। हरसिद्धि थाना की टीम अभ्युक्त शत्रुध्न साहनी को  गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठने के क्रम में उसके परिवार के सदस्य और अगल बगल के लोग द्वारा जबरदस्ती अभियुक्त को गाड़ी से उतर कर सभी लोगों द्वारा पुलिस गाड़ी पर लाठी डंडा, रोड़ा  से हमला किया और अभियुक्त को अभिरक्षा से छुड़ाकर भगा दिए और पुलिस पर लाठी डंडा से हमला कर दिया।जिसमे कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए।पुलिस फिर थाना से और भी बल लेकर पहुंच कर दो लोगों की गिरफ्तारी की गई । 

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks