Bihar Crime: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में पिछले 27 नवम्बर को नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को गोली मार दिया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से दबंग प्रवृत्ति के लोग रात के अंधेरे में शिवचरण प्रसाद के घर पर चढ़कर गोलीबारी और गाली गलौज कर रहे हैं ।
हालांकि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजा नेता विजय गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। वहीं इस घटना के बाद लगातार पीड़ित परिवार के ऊपर केस उठाने की धमकी भी जा रही है। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अपने प्रवृत्ति के अनुसार नालंदा जिले में आतंक फैलाने का काम कर रही है। राजद नेता एवं उनके गुर्गों के द्वारा दीपनगर में खुलेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम देने का काम किया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय