BIHAR CRIME - घर में सो रहे युवक को पूछताछ के नाम पर जबरदस्ती उठाकर ले गई पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने किया पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

BIHAR CRIME - पूछताछ के नाम पर युवक को जबरदस्ती घर से उठाकर ले जाने से नाराज ग्रामीणो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिसमें पुलिसवाले भी चोटिल हो गए।

BIHAR CRIME - घर में सो रहे युवक को पूछताछ के नाम पर जबरदस्त

HAJIPUR  - महनार थाना क्षेत्र के लावापुर चौक स्थित एनएच 122B को लोगों ने जामकर जमकर हंगामा किया है।  इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगो ने पथराव शुरु कर दिया वही डायल 112 गाड़ी की शीशे को भी तोड़ दिया। पथराव में कई पुलिस कर्मी के साथ आसपास के लोग घायल हुए हैं। 

 बताया गया है कि जंदाहा में ट्रक पर लोड शराब बरामद होने के पश्चात पुलिस ने शराब माफिया रजनीश कुमार भुल्ला व मुलायम कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था। जिससे लोग नाराज हो गया थे। वहीं गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने जमकर बबाल काटा। शराब माफिया रजनीश कुमार उर्फ भुल्ला की मां का आरोप है कि महनार थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी विनोद कुमार के द्वारा सोए हुए अवस्था में मेरे बेटे को जबरदस्ती पूछताछ के नाम पर घर से थाना ले गया। वहीं पूछताछ के बाद छोड़ने की बात कहीं लेकिन सुबह में पता चला कि जंदाहा पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

वहीं घटना के बाद स्थिति को तनावपूर्ण होते देख एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने खुद मोर्चा संभाला वही जाम को समाप्त करवाया है। वही मौके पर सीओ रत्नेश मोहन भी मौके से पहुंचकर आक्रोशित लोगों का समझा बुझाकर शांत करने की प्रयास में जुटी है। 

Nsmch
NIHER

REPORT - RISHAV KUMAR