Bihar News: देशभर में नाबालिग बच्चे ऑनलाइन गेम के जाल में फंसते जा रहे हैं। नाबालिग बच्चों को ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लग रही है कि वो इसके चक्कर में अपनी जान तक दे दे रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला बिहार से सामने आया है। जहां एक छात्र ने ऑनलाइन गेम के कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली है। वहीं जब इस मामले का खुलासा हुआ था माता-पिता के होश उड़ गए।
नाबालिग ने पिता से मांगी फिरौती
दरअसल, गया जिले से ये हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्र ने ऑनलाइन गेम के कर्ज चुकाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची। छात्र ने अपने दोस्त की मदद से अपने पिता से डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी। जानकारी अनुसार शेरघाटी निवासी रंजीत कुमार का बेटा पंत नगर में किराए के मकान में रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ता था। तीन दिसंबर को रंजीत ने अपने बेटे के अपहरण और फिरौती मांगने की शिकायत विष्णुपद थाने में दर्ज कराई।
बरामदगी के बाद खुला भेद
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और एक विशेष टीम का गठन किया। 30 घंटे के भीतर ही पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्र ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। छात्र ने बताया कि उसने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे और कर्ज में डूब गया था।
पिता को धमकाकर लिया 95 हजार रुपए
कर्ज चुकाने के लिए उसने यह हताश कदम उठाया। उसने अपने पिता को धमकाकर 95,000 रुपये मंगवाए थे, जिनमें से 55,000 रुपये उसने एटीएम से निकाले थे। एएसपी पीएन शाहू ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक मॉल के पास से छात्र को बरामद किया।