Bihar News : बिहार में छठ पर्व को लेकर एक ओर राज्य के सभी जिलों में त्योहार की खुशियां दिखी तो दूसरी ओर इस दौरान नदियों और अन्य जलाशयों में डूबने से 61 लोगों की मौत हो गई. छठ के अवसर अर्घ्य देने उमड़े व्रती और श्रद्धालुओं की भीड़ में कई लोग इन हादसों का शिकार हुए. इसमें डूबने से सबसे ज्यादा मौत के मामले पटना जिले में सामने आए हैं. पटना में डूबने से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
पटना जिले में मनेर में एक, बख्तियारपुर में एक, फुलवारीशरीफ में दो, पुनपुन में एक, बाढ़ में एक और अथमलगोला में एक की मौत डूबने से हुई. वहीं कुछ हादसों में जो लोग डूबने से लापता हुए हैं उनकी तलाश शनिवार को जारी है.
डूबने वालों में पटना में 07, खगड़िया में 05, बेगूसराय में 04, समस्तीपुर में 04, पूर्वी चंपारण में 04, रोहतास में 04, भागलपुर में 04,
मुजफ्फरपुर में 03, औरंगाबाद में 03, सहरसा में 03, मधेपुरा में 03, सारण में 02, भोजपुर में 02, नालंदा में 02, लखीसराय में 02, पूर्णिया में 02, कटिहार में 02, सीतामढ़ी में 01, दरभंगा में 01, गया में 1, वैशाली में 01 और अररिया में 01 की डूबने से मौत की पुष्टि हुई है.
छठ पूजा के दौरान हुए इन हादसों में जहाँ 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कुछ मामलों में जो लोग डूबे उनका फ़िलहाल कोई अता-पता नहीं है. ऐसे में डूबने से मौत का यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. छठ पर नदियों में जलाशयों में हादसे ना हो इसे लेकर तमाम तरफ के तैयारी प्रशासन और पूजा समितियों की ओर से की गई थी बावजूद इसके अलग अलग जिलों में हादसे हुए जिसमें 61 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. डूबने के कई मामलों में लापरवाही और सेल्फी लेना, स्टंट आदि भी देखा गया.