Bihar Politics: JDU कार्यालय में बड़ी बैठक शुरु, विधानसभा चुनाव से पहले होगा बड़ा फैसला, कल सीएम आवास पर हुई थी मीटिंग...
Bihar Politics: जदयू ऑफिस में बड़ी बैठक शुरू हो गयी है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि, बीते दिन सीएम आवास पर भी बड़ी बैठक हुई है। जिस दौरान सीएम नीतीश ने कई निर्देश दिया था।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी रणनीतिक तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज जनता दल यूनाइटेड की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मौजूद हैं। वहीं, सभी जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारी और मतदान केंद्र प्रभारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जोड़ा गया है।
JDU ऑफिस में बैठक शुरू
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी, संगठनात्मक रणनीति, बूथ स्तर की मजबूती और क्षेत्रवार कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की जा रही है। आज ही चुनावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किए जाने की संभावना है। बैठक में पहुंचे मंत्री विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है। संगठन मजबूत है और हम एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।
सीएम नीतीश ने दिया आदेश
दरअसल, गुरुवार को सीएम नीतीश जदयू के कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके इलाकों का फीडबैक लिया। साथ ही आदेश दिया कि सभी लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताई जाएं। यही नहीं सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा चुनाव की 225 सीटों को जीतने की मकसद से चुनाव की तैयारी में जुटने का भी आदेश दिया।
2025 से 30 फिर से नीतीश
सीएम नीतीश ने बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि 2025 से 30 फिर से नीतीश के फार्मूला पर काम करें। वहीं बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनानी है। सीएम नीतीश ने जो फार्मूला दिया है उसे लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सीएम ने आदेश दिया है कि मतदान केंद्रों पर कैसे पार्टी के लिए काम करना है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट