HAJIPUR - जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के लालगंज फाकुली मुख्य मार्ग के जारग धरमपुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल लाने के दौरान युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। मृतक युवक की पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के जारग रामपुर गांव निवासी बटेश्वर राम के 22 वर्षीय पुत्र संतलाल कुमार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक सवार होकर गोरौल से मजदूरी का काम कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी बेलसर थाना क्षेत्र लालगंज फकुली मुख्य मार्ग जारग धरमपुर के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवकको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसरमें भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के उपरांत युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे पोस्टमार्टम की कवायत में जुट गई है। मृतक चारभाई बहनों में सबसे छोटा था। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है