Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर सड़क,रेल मार्ग और हवाई मार्ग पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। अपराध नियंत्रण को लेकर सभी प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस चप्पे चप्पे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पैनी निगाह बनाए हुए है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में 30 लाख रूपए के साथ एक युवक को रेल पुलिस ने जांच के क्रम में रेलवे जंक्शन परिसर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक अभिषेक आनंद बताया जा रहा है। इसके पास से 30 लाख रूपए एक पिट्ठू बैग से बरामद हुआ है।
दरअसल, पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर आए दिन रेल यात्रियों के सामानों की चोरी ,छिनतई जैसे अन्य घटनाओं को देखते हुए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। जिस दरम्यान एक युवक पर शक पर उसकी तलाशी में ये लाखो रूपयों से भरा बैग बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभिषेक आनंद मकदुमपुर दीघा का रहने वाला है।
रेल पुलिस की पूछताछ में कि 30 लाख रूपए कहां से आया। इसको लेकर अभिषेक आनंद ने कहा कि हाईकोर्ट में ठेकेदारी का काम करता है। ये रुपए मजदूरों की मजदूरी के लिए कटिहार स्टेशन से ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस से पाटलियुत्र जंक्शन आया है। फिलहाल बरामद रुपए के लेखा जोखा का कोई सही प्रमाण नहीं मिलने पर रेल पुलिस ने अभिषेक आनंद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बरामद रुपए की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट