Patna News: पटना जंक्शन पर एक चौंकाने वाली घटना में गोपालगंज अपर जिला जज (एडीजे-12) के बॉडीगार्ड का बैग चोरी हो गया है। चोरी गए बैग में एक सरकारी कार्बाइन और उसमें 20 राउंड कारतूस लोड मैगजीन भी था।
घटना के संबंध में पीड़ित बॉडीगार्ड धनजी गोंड ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, 15 दिसंबर को पटना सिटी से आरा जाने वाली ट्रेन में यात्रा के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ट्रेन रुकते ही उनका बैग गायब हो गया था।
धनजी ने बताया कि वे 13 दिसंबर से जज के आदेश पर पटना सिटी में ड्यूटी पर थे और 15 दिसंबर को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि बैग में कपड़ों के साथ सरकारी कार्बाइन और मैगजीन रखा हुआ था।
जीआरपी इस मामले में छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। हथियार चोरी की इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।