बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में 25 लाख रुपए से भरी ATM लूुटने से बची, चोरों की साजिश को पुलिस ने ऐसे किया नाकाम

Bihar News: पटना से सटे बिहटा में चोरों ने एक बड़ी लूट की साजिश रची थी। जिसके वक्त रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम के सटर को काट रह थे तभी वहां पुलिस पहुंच गई और...

patna police
patna crime- फोटो : Reporter

PATNA: बिहार में आपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमाम कोशिशे कर रही है। इसी कड़ी में पटना से सटे बिहटा में पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना को नाकाम किया है। दरअसल, शुक्रवार की देर रात कार सवार चोर एटीएम को काट रहे थे तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

मिली जानकारी अनुसार बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में एयरफोर्स स्टेशन के गेट के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी। कार सवार  गैस कटर से एटीएम काट रहे थे। तभी मौके पर पुलिस पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि बैंक के मुख्यालय से इसकी सूचना बिहटा पुलिस को फोन पर मिली। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर छापेमारी करने पहुंच पुलिस के आने की भनक मिलने ही कार सवार चोर मौके से फरार हो गए। जानकारी अनुसार एटीएम में 25 लाख रुपए भरा गया था।  

घटना को लेकर थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि एयरफोर्स गेट के सामने स्टेट बैंक के एटीएम में चोर एटीएम को गैस कटर से काट रहे हैं।  जिसके बाद पुलिस घटना स्थल  पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही चोर वहां से फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो चोर एटीएम का सटर काट चुके थे अगर पुलिस को आने में थोड़ी देर और हो जाती तो चोर 25 लाख रुपए उड़ा ले जाते और एक बार फिर  पुलिस हाथ मलती रह जाती।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks