HAJIPUR - जिले में अपराधी एक से बढ़कर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जहां शुक्रवार सुबह ट्रक चालक को बदमाशों ने गोली मार दी थी। वहीं अब महुआ थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने दंपती से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों द्वारा बाइक सवार दंपति से सोने का चेन, मोबाइल मंगलसूत्र नगद पैसे लTट कर फायरिंग करते मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महुआ थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपत्ति अपने बच्चों को स्कूल से लेकर अपने घर फतेहपुर पकरी लौट रहे थे। तभी सिंह राय योगी स्थान के निकट दो बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने बाइक सवार दंपति को आगे से घोर कर हथियार भय दिखाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए ने फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गया।
एक दिन पहले ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी
बता दें कि महुआ थाना क्षेत्र में लगातार अपराधी अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार को महुआ सीडीपीओ कार्यालय से महज 300 मीटर की दूरी पर एक सोने चांदी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस सभी मामलों में जांच पड़ताल की बात तो कहती है लेकिन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिलती है। दिनदहाड़े हुए इस लूट की घटना से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।