LATEST NEWS

Bihar News: मुजफ्फरपुर के एक थानेदार की दबंगई, धमकाते हुए ऑडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

गयाघाट थाना क्षेत्र में स्थित मैठी टॉल प्लाजा के टेंडर के बाद से ही वहां के स्थानीय लोगों से टॉल प्लाजा कर्मी से विवाद चल रहा है. मामले को लेकर थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों को फोन किया गया था जिसका किसी ने ऑडियो वायरल कर दिया है.

bihar News
थानेदार की दबंगई- फोटो : Reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक थानेदार द्वारा कुछ स्थानीय लोगों को फोन पर धमकाया जा रहा है.न आखिर क्यूं स्थानीय लोगों को थाना प्रभारी द्वारा धमकाए जा रहा है यह सभी बड़ी बात है. आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है .जिसमें बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना प्रभारी उमा कांत सिंह अपने थाना क्षेत्र के कुछ लोगों को धमका रहे हैं. जिसके बाद कई तरह की चर्चा जोर पकड़ने लगी .लेकिन जब इस ऑडियो को लेकर news 4 nation ने हकीकत जानने की कोशिश की तो मामला ही कुछ और निकला .

थानेदार पर आक्रोशित है स्थानीय 

आपको बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन के गयाघाट थाना क्षेत्र में स्थित मैठी टॉल प्लाजा का टेंडर वेलकम इंफ्राटॉल लिमिटेड के द्वारा लिया गया है जिसके बाद से ही वहां के स्थानीय लोगों से टॉल प्लाजा कर्मी से विवाद चल रहा है. कई बार स्थानीय लोगों ने टॉल प्लाजा कर्मी के साथ मारपीट भी की थी जिसको लेकर टॉल प्लाजा के वरीय अधिकारी जिले के वरीय अधिकारी से मिल कर अपने कर्मी के जान माल की रक्षा का गुहार लगाया था जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों के खिलाफ वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी .

क्या है विवाद का कारण 

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन के गयाघाट थाना क्षेत्र में स्थित मैठी टॉल प्लाजा के दोनों तरफ गांव के अंदर से कट बना हुआ है वही टॉल प्लाजा के अधिकारियों ने वरीय अधिकारी से मिलकर यह आरोप लगाया था कि वहां के कुछ स्थानीय दबंग लोग के सहयोग से ट्रक चालक NH का उपयोग तो करते हैं लेकिन ट्रक टॉल नहीं देने के लिए गांव वाले रास्ते का उपयोग करते हैं जिससे राजस्व की हानि होती हैं. वहीं जब इस बात को लेकर टॉल प्लाजा के कर्मी विरोध करते हैं तो स्थानीय लोग टॉल प्लाजा पर चढ़ कर टॉल प्लाजा के कर्मी से मारपीट करते हैं और इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के आदेश पर वहां के स्थानीय लोगों पर बीते दिनों गयाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद कुछ दिनों तक मामला शांत रहा. 

टोल प्लाजा कर्मी ने कट को किया बंद 

वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद टॉल प्लाजा कर्मी द्वारा टोल टैक्स के आसपास सभी कट को बंद कर दिया गया ताकि जो ट्रक NH का प्रयोग कर दरभंगा से टोल तक पहुंचते हैं और जो मुजफ्फरपुर से चलकर टोल तक पहुंचते हैं वह ट्रक बिना टॉल टैक्स दिए हुए गांव वाले रास्ते से नहीं निकल पाए लेकिन इस बात को लेकर एक बार फिर स्थानीय लोग इस बात का विरोध करते नजर आए और इतना ही नहीं फिर स्थानीय लोगों द्वारा उस कट को खोल दिया गया जिसके बाद एक बार फिर टॉल प्लाजा के कर्मी द्वारा पूरे मामले की लिखित शिकायत गयाघाट थाना को दिया गया .वही मामले में एक बार फिर आवेदन प्राप्त होने के बाद गयाघाट के थाना प्रभारी उमा कांत सिंह ने स्थानीय लोगों को फोन किया और वहां के स्थानीय लोगों को हड़काया लेकिन वहां के स्थानीय लोगों ने इस फोन पर हुई बात चित को रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया 

मामले को लेकर वरीय अधिकारी ने कहा 

वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा टॉल प्लाजा कर्मी से मारपीट की गई थी जिसको लेकर गयाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी कर रही है इसी बीच एक बार फिर स्थानीय लोगों द्वारा टॉल प्लाजा कर्मी के द्वारा बंद NH किनारे के कट को खोल दिया गया और टॉल प्लाजा के कर्मी के साथ बदसलूकी की गई जिसकी लिखित आवेदन थाने को प्राप्त हुआ था उसी मामले को लेकर थाना प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों को फोन किया गया था जिसका किसी ने ऑडियो वायरल कर दिया है. वही अब मामले को लेकर तीसरी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks