बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News- सड़क पर शव रखकर घंटों प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस सख्त ,52 नामजद और 2 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ के खिलाफ केस दर्ज

Bihar News- गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जादोपुर थाना के पास सड़क पर शव रखकर सड़क घंटो प्रदर्शन किया था। इस मामले को लेकर पुलिस के तरफ से सख्त रूख अपनाया है। पुलिस ने 52 नामजद और 2

एक्शन में पुलिस

Bihar News - गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जादोपुर  थाना के पास सड़क पर शव रखकर सड़क घंटो प्रदर्शन किया था । जिसके कारण यातायात पूरी तरह से बाधित  हो गई थी । इस मामले को लेकर पुलिस के तरफ से कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जाम करने के मामले में 52 नामजद और 2 सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 26 अक्टूबर को जादोपुर थानाध्यक्ष को स्थानीय चौकीदार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि गम्हरीया के ग्रामीणों द्वारा एक मृत व्यक्ति का शव बेतिया गोपालगंज मुख्य सड़क पथ पर रख कर यातायात को पूरी तरह से  बाधित कर दिया गया है।  प्राप्त सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन के लिए जादोपुर थाना टीम बेतिया-गोपालगंज मुख्य सडक मार्ग पर पहुंची तो देखा की एक मृत व्यक्ति का शव के साथ करीब 200-250 लोगों की संख्या में रोड पर टायर जला कर पुलिस प्रशासन हाय-हाय नारा एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहें हैं। 

पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रूप से बहाल कराने के दौरान उक्त प्रदर्शनकारीयों द्वारा उग्र होकर पथराव कर दिया गया ।  जिससे एक गृहरक्षक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।  जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया। सदर एसडीपीओ ने  बताया कि सरकारी लोक सेवक के साथ गाली गलौज करना, धक्का मुक्की करना, सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाना, सड़क जाम करना, आवश्यक  सेवाओं को बाधित करना, रोड पर चलते व्यक्तियों से दुर्व्यवहार करना, रोड़ पर टायर जलाकर आगजनी करना, भड़काऊ एवं उग्र प्रदर्शन करना, आम जनता के बीच भयादोहन करना एक संज्ञेय अपराध है।

गोपालगंज से मन्नान की रिपोर्ट

Editor's Picks