मुजफ्फरपुर में एक बार फिर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लक्जरी कार से तकरीबन 40 करोड़ के कोकीन को जप्त किया है. साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है .
आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर दरभंगा फोर लेन के मैंठी टॉल प्लाजा के समीप की है जहां DRI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लक्जरी कार से तकरीबन 40 करोड़ रुपए मूल्य के कोकीन को बरामद किया है, साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले शाहीन शेख के रूप में हुई है.
वही बरामद कोकीन की मात्रा तकरीबन 4 किलो से अधिक है .सूत्रों की माने तो कोकीन की यह खेप थाइलैंड से भूटान होते हुए सिलीगुड़ी लाई गई थी वहां से कोकीन की यह खेप को मुजफ्फरपुर के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी, लेकिन इस बीच मुजफ्फरपुर के DRI के टीम ने कार्रवाई करते हुए इस खेप को पकड़ लिया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूछताछ में कई तस्करों का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा