बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, तस्कर गिरफ्तार, विदेशी शराब की खेप बरामद

शराबबंदी के बाद, कथित तौर पर अवैध तरीके से शराब का उत्पादन और बिक्री बढ़ गई है। शराब के धंधेबाजों पर लगाम नहीं लग पा रहा है।

BIHAR NEWS
शराब तस्करों पर कसा शिकंजा- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में शराबबंदी की नीति 2016 में लागू की गई थी, जिसका उद्देश्य राज्य में शराब के सेवन और उससे संबंधित समस्याओं को कम करना था। इस नीति के तहत, शराब की बिक्री, उत्पादन और उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। शराबबंदी के बाद, कथित तौर पर अवैध तरीके से शराब का उत्पादन और बिक्री बढ़ गई है। शराब के धंधेबाजों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पुलिस द्वारा नियमित छापे और अभियान चलाए जाते हैं ताकि अवैध शराब कारोबारियों को पकड़ा जा सके।

नशे के खिलाफ कटिहार पुलिस ऑपरेशन क्लीन चल रही है, इसको लेकर थाना स्तर पर रोजाना पुलिस को उपलब्धि भी मिल रही है, इसी के तहत नगर थाना क्षेत्र के टियर पारा मोहल्ले से पुलिस ने लगभग 27 लीटर विदेशी शराब का खेप को बरामद किया है.

 इस मामले में शराब तस्कर मोहन पासवान भागने में सफल रहा है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की दावा कर रही है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks