PATNA: राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बैक टू बैक दो घटनाओं को अंजाम दिया था। मामला पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के समीप का है। जहां आपराधियों ने एक स्कूटी सवार से पिस्टल के बलपर स्कूटी लूटा जिसके बाद भाग कुछ दूर जा कर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम विलास चौक स्थित एक व्यवसाई पर 7 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जानलेवा हमला किया था। घटना बीते 27 सितंबर की बताई जा रही है।
एक साथ दो घटनाओं को दिया था अंजाम
वहीं अब इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इन दोनों घटनाओं में शामिल एक अपराधकर्मी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर कुमार अभिनव ने बताया कि 27 सितंबर को अपराधियों द्वारा दो थाना क्षेत्रों में एक ही गैंग के सदस्यों द्वारा लूट और रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित पर गोलियां चलाई गई थी। जिस मामले के संज्ञान में आते ही पूर्वी एसपी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थानाध्यक्षों को टीम बना घटना का अनुसंधान शुरू किया गया। दोनों घटना स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया।
घटना में शामिल दो आरोपी धराए
जिसमें एक ही गैंग के सदस्यों द्वारा जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के समीप से स्कूटी पिस्टल के बलपर लूटी गई है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम विलास चौक के पास एक व्यवसाई पर रंगदारी मांगने को लेकर गोलियां चला अपराधकर्मी फरार हुए। इस मामले में पुलिस ने घटना के बाद घटना में शामिल दो अपराधियों को जेल भेजा है। वहीं एक अन्य राहुल कुमार की गिरफ्तारी 14 नवंबर की रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर हुई है। गिरफ्तार राहुल पर कई थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
बेऊर जेल से कुख्यात ने फोन पर मांगी रंगदारी
दरअसल, एएसपी सदर कुमार अभिनव ने कहा कि पीड़ित को जेल में बंद अपराधी द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग हुई थी। जिसके बाद विरोध करने पर जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर उसके गुर्गों ने गोली चला व्यवसाई पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेऊर जेल से रंगदारी मांगने का खुलासा हुआ है। जिसमें जेल में बंद रवि उर्फ अछवा ने अपना नाम बतलाते हुए 7 लाख की रंगदारी फोन नंबर 702 3511035 से मांगी है। बताया जा रहा है कि पीड़ित उसी इलाके में जमीन पर मकान बना रहा है जिसके एवज में रंगदारी मांगी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल घटना में अन्य शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट