Bihar Politics: सीएम नीतीश के मंत्री जाएंगे जेल ! तेजस्वी ने सुबह सुबह किया ऐलान, करेंगे केस, पत्रकार पर जानलेवा हमला का आरोप
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेजस्वी ने मंत्री पर पत्रकार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पढ़िए आगे

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया है। तेजस्वी ने एक वीडियो जारी कर मंत्री के ऊपर पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। दरअसल, मामला दरभंगा का है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो दरभंगा के लिए रवाना हो रहे हैं और वो पत्रकार से मिलेंगे और पुलिस में मंत्री के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने मांग करते हुए कहा कि मंत्री को तुरंत उनके पद से हटाया जाए और जेल भेजा जाए।
जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप
तेजस्वी ने कहा कि जब मंत्री जीवेश मिश्रा जब अपने विधानसभा गए थे तब उनका एक पत्रकार के साथ झड़प हुई। मंत्री से सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ मारपीट की गई। तेजस्वी ने कहा कि इस मामले की सही छानबीन की जाए और दोषियों को सजा दिलवाई जाए। तेजस्वी ने इस मामले का वीडियो भी साझा किया। जिसमें पत्रकार मंत्री जीवेश मिश्रा पर आरोप लगा रहा था। तेजस्वी ने कहा कि, 'मंत्री जीवेश मिश्रा से जब पत्रकार ने सवाल पूछा तो उसको मारा गया। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। भाजपा के यही संस्कार है।'
तेजस्वी ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
तेजस्वी ने वीडियो जारी कर पत्रकार पर हुए हमले का हवाला देते हुए कहा कि पीड़ित पत्रकार ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं ली। उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रदेश की वर्तमान सरकार को “जंगल राज” करार दिया और पूछा कि क्या पुलिस और प्रशासन सिर्फ गरीबों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं जबकि उच्च पदस्थ लोग कैसे बच जाते हैं।
मंत्री पद से हटे जीवेश मिश्रा
तेजस्वी ने सीएम नीतीश से मांग की कि मंत्री जीवेश मिश्रा को मंत्रिपद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा प्रधानमंत्री से भी इस मामले में दखल देने की अपील की। ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब मंत्री जीवेश मिश्रा पहले से ही नकली दवा मामले से घिरे हुए हैं। राजस्थान की एक अदालत ने 15 साल पुराने नकली दवा मामले में उन्हें दोषी ठहराया था। हालांकि कोर्ट ने बाद में उन्हें जुर्माना भरकर रिहा किया। विपक्ष ने इस फैसले के बाद से ही मिश्रा के इस्तीफे की मांग उठा रखी है।
मंत्री का इनकार
दूसरी ओर मंत्री जीवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह झूठा आरोप है और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि SDPO की रिपोर्ट आने के बाद ही वे इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट