MUZAFFARPUR : अपने साले की शादी में खुशी खुशी अपने घर पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र से उमेश पासवान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने ससुराल पहुंचा था। अपने साले की शादी में चार दिन पूर्व शिरकत भी किया। अब ससुराल में महज चंद कदमों की दूरी पर एक पेड़ में लगे फंदे से झूलता हुआ उमेश पासवान का शव बरामद हुआ है। जिसके बाद शादी वाले घर में चीत्कार मच गया।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव का है। जहाँ तकरीबन एक हफ्ते पूर्व अपने साले की शादी में शिरकत करने के लिए पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला उमेश पासवान अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अपने ससुराल पहुंचा। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। साले की शादी भी हो गई थी। अब बारी थी वापस अपने घर लौटने की। लेकिन इसी बीच उमेश पासवान का ससुराल से महज चंद कदमों की दूरी पर एक पेड़ में लगे फंदे से झूलता हुआ शव लोगों ने देखा। जिसके बाद परिजनो के बीच कोहराम मच गया।
सूत्रो की माने तो साले के शादी के कई दिन बीत जाने के बाद उमेश पासवान अपनी पत्नी को अपने घर वापस चलने के लिए कह रहा था। वही पत्नी का कहना था कि दो दिन और रुक जाते हैं। इसी बात से नाराज होकर उमेश पासवान ने सुसाइड कर लिया। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंचे उमेश पासवान के भाई ने अपने भाई की हत्या की बात कही है।
मामले को लेकर कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के बाजीतपुर में एक व्यक्ति का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है। सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच मामले की जांच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। अभी युवक के परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट