CHAPRA: बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है।जानकारी अनुसारक छपरा के अमनौर में दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दिल्ली से आई टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 27 नबालिक लड़कियों को बरामद किया। पुलिस लगातार विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि, एसपी के निर्देश पर बनायी गई टीम ने छापेमारी में विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां से 27 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है। इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी मोहम्मद जफरुद्दीन ने की है।
27 नाबालिग लड़की बरामद
दरअसल, छपरा के अमनौर में दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने विभिन्न आर्केस्ट्रा संचालकों के ठिकानों पर छापेमारी कर 27 नाबालिग लड़कियों को बचाया है। एसपी के निर्देश पर गठित इस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। बरामद की गई सभी लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट