Bihar News: कटिहार में NEWS4NATION की खबर का बड़ा असर हुआ है. वकील पिता-पुत्र द्वारा एक महिला की बुरी तरह पिटाई के मामले मे NEWS4NATION पर खबर प्रसारित होने के बाद कटिहार बार एसोसिएशन ने संज्ञान लिया है. बार एसोसिएशन अब इस मामले को अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से जांच करवाने की बात कह रहा है.
कटिहार बार एसोसिएशन के सचिव बिजय झा ने कहां कि अगर मामले मे अधिवक्ताओं पर दोष साबित होता है तो संगठन कार्रवाई भी करेंगे, कटिहार बाढ़ एसोसिएशन के सचिव विजय झा ने बताया कि अब तक जो मामला सामने आया है उसमें कहां यह जा रहा है कि ये मामला कटिहार डीसीएलआर कोर्ट के सामने की है, जहां एक वकील पिता-पुत्र ने मिलकर कुछ बहस की वजह से महिला की बेरहमी से पिटाई कर दिया, पीट रही महिला रीना साह है जो कटिहार कोर्ट में अधिवक्ताओं के साथ हेल्फर का काम करती है और रीना उसी काम से डीसीएलआर कोर्ट गई थी.
इसी दौरान पहले से मौजूद अधिवक्ता रामस्वरूप यादव के जाने के दौरान रीना से धक्का लग गया जिसके लिए अधिवक्ता रामस्वरूप यादव ने माफी मांगी लेकिन इतने में रीना बिफर पड़ी और गाली गलौज के साथ 2-3 चप्पल रसीद कर दिए।लोगों से भरी कार्यालय मे चप्पल से पीटने के बाद अधिवक्ता रामस्वरूप यादव आक्रोशित होकर महिला रीना को पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद कार्यालय के पास खड़े कुछ लोग बीच बचाव करने पहुंचे, लेकिन तू-तू-मै-मै करने के दौरान रीना ने अधिवक्ता रामस्वरूप यादव को धकेल दिया और वह गिर पड़े तब तक अधिवक्ता रामस्वरूप यादव के बेटे कुंदन कुमार वहां पहुंचे गए, पिता के साथ हो रहे अभद्रता को देख पास में रखें स्केल को निकाला और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, आसपास मे खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है फिलहाल पूरा मामला अब तक पुलिस तक नहीं पंहुचा है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह