Chhapra News: छपरा शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसके कारण लोग 20 साल पहले की तरह रात में अपने मोहल्लों में पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। भगवान बाजार थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने में ही एक दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। चोर न केवल घरों से सामान चुरा रहे हैं, बल्कि घरों में घुसकर ताले भी लगा रहे हैं।
रविवार की रात भी इसी थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मस्जिद के पास क्यामुद्दीन खान के घर से लगभग ₹100000 का सामान चोरी हो गया। सीसीटीवी फुटेज में चार चोर इस घटना को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। बताया जाता है कि चोरी के बाद जब चोर सलापतगंज मोहल्ले में घुसे तो पहरा दे रहे लोगों ने उनका पीछा किया। इस दौरान गोलीबारी भी हुई, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
चोरों के बढ़ते आतंक के कारण लोगों की नींद हराम हो गई है। हर रात एक बजे के बाद मोहल्ले में पकड़ो-पकड़ो की आवाजें गूंजती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने का दावा किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, उन्होंने चोरों के लिए जाल बिछा दिया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।