बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS - नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष और बीडीओ के बीच होने लगी मारपीट, अधिकारी ने थाने में किया केस

BIHAR NEWS - पैक्स चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीडीओ से मारपीट करने लगे, इस दौरान उन्होंने बीडीओ को धक्का दे दिया। वहीं कई पुलिसवाले भी इस दौरान वहां मौजूद रहे। मामले में अध्यक्ष के खिलाफ केस किया गया है।

BIHAR NEWS - नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष और बीडीओ के बीच होने लगी मारपीट, अधिकारी ने थाने में किया केस
बीडीओ से पैक्स अध्यक्ष ने की मारपीट- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी हाल ही में पैक्स चुनाव जीते सोमनाथ गुप्ता के बीच हाथापाई की खबर है। इस संबंध में राजपुर के बीडीओ ने राजपुर थाना में पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट एवं अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि पैक्स चुनाव में सदस्यों के निर्वाचन होने पर सर्टिफिकेट समय पर नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने हंगामा किया है। उनके साथ अभद्रता की गई है। साथ ही प्रखंड के अन्य कर्मियों के साथ भी धक्का मुक्की की गई है। 

उधर धक्का मुक्की के बाद राजपुर के बीडीओ की तबीयत बिगड़ गई। उनका इलाज राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।


Editor's Picks