Crime In Gopalganj: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी तबरेज आलम, निवासी अमरपुरा, सिधवलिया थाना क्षेत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को उसका प्रेमी ने प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद शादी के झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया है। फिलहाल युवती नगर थाना पहुंची और अपने प्रेमी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाई है। दर्ज मामले के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को एक युवक प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास करने लगा लेकिन युवती ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार करते हुए इसकी जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी। नगर थाने की पुलिस युवती के बयान पर सिधवलिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी तबरेज आलम के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। घटना के बाद पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि युवती द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। साथ ही धर्म परिवर्तन कराने की प्रयास का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस सभी आरोप की जांच कर रही हैं।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद