बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : हैवान बने इंसान ! पहले किया नीलगाय का शिकार फिर मांस बांटने का किया घृणित काम, वीडियो वायरल

बिहार में नीलगायों का आतंक कई जिलों में किसानों को परेशान किए हैं. कई जगहों पर नीलगायों को मारने के मामले सामने आते हैं. लेकिन अब बगहा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इंसान के रूप में हैवानियत वाला काम किया गया है.

Bagaha /Nilgai
Bagaha /Nilgai - फोटो : news4nation

Bihar News :  नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटने का एक सनसनीखेज मामला पश्चिम चम्पारण के बगहा में सामने आया है. पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस जिला के ठकराहा थाना क्षेत्र के सिसवनिया गदीयानी टोला में कुछ लोगों द्वारा नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को आपस में बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग ने पूरी घटना की जांच की. जाँच के बाद  वन विभाग ने 9 लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक नीलगाय को शिकार करके उसके मांस को कुछ लोग आपस में बांट रहे हैं। 


यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई और मामले की जांच शुरू की। बगहा रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर गदीयानी टोला के नौ लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनमें बेचू गद्दी, आजाद गद्दी, अजहरुद्दीन गद्दी, युवरान अंसारी, असरुद्दीन गद्दी, रमजान अंसारी, महंत अंसारी, कलालू अंसारी और बाबू साहेब गद्दी शामिल हैं। 


वीडियो के आधार पर प्रभारी वनपाल कुंदन कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।


Editor's Picks