बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : साइबर ठगों के सॉफ्ट टार्गेट बनते 'गुरूजी', बिहार में ठगी कारनामों ने उड़ा दिए मास्टर साहब के होश, ऐसे होता है फर्जीवाड़ा

साइबर ठगों के सॉफ्ट टार्गेट बिहार के 'गुरूजी' बनते जा रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें शिक्षकों को साइबर अरेस्ट सहित कई अन्य प्रकार के साइबर crime में फंसाकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया है. इसमें लाखो रुपए ठग लिए गये.

cyber thugs
cyber thugs- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के गुरूजी साइबर ठगों के सॉफ्ट टार्गेट बनते जा रहे हैं. कटिहार में 'साइबर फ्रॉड़ों' के सॉफ्ट टार्गेट बनने वालों में शिक्षक भरे पड़े हैं. नई पीढ़ी को शिक्षा की रोशनी से जोड़कर उनके आने वाले भविष्य में उजाला लाने वाले गुरु जी की साइबर फ्रॉड के द्वारा ठगे जाने का दो मामला हाल में ही सामने आया है.


दोनों मामले में 'साइबर फ्रॉड़ों' ने शिक्षकों को बड़ा चूना लगाया है. पहले मामले में साइबर ठगों ने कई घंटे तक शिक्षक को 'साइबर अरेस्ट' में रखते हुए उनके अकाउंट को खाली कर दिया. दूसरा मामला भी सरकारी स्कूल के शिक्षिका से ही जुड़ा हुआ है. इस मामले में साइबर ठगों ने शिक्षिका को लालच में फंसाकर लगभग चार लाख ठगी कर ली. 


अब कटिहार पुलिस इन दोनों मामले को लेकर जांच शुरू करने के साथ-साथ समाज के बुद्धिजीवी वर्गों को भी साइबर ठगों से सजग रहने की अपील कर रही है. साइबर डीएसपी ने कहा कि शिक्षित-अशिक्षित या किसी भी प्रोफेशन के व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हो सकती है. 


इसलिए ऐसे मामलों को लेकर हर किसी को सजग होने की जरूरत है. साइबर ठगों के ऐसी साजिश को रोका जा सके।

श्याम की रिपोर्ट


Editor's Picks