Nawada: नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला प्रखंड के भट्ट बीघा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी के बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां मृतक की पहचान बुधन मिस्त्री का 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है। मृतक युवक शादीशुदा था और नौ महीना पहले ही मृतक की शादी भी हुई थी। मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
घटना की जानकारी के बाद मृतक की पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक युवक की 9 महीना पहले विवाह हुई थी। मृतक की पत्नी गर्भवती है। मौत की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। परिजन ने बताया कि मृतक का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। जब पत्नी विरोध करती थी तो दोनों के बीच विवाद भी हुआ करता था। 9 नवंबर को युवक उस लड़की के साथ फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस के दबाव में युवक शुक्रवार को थाना पहुंचा था। जहां पुलिस के द्वारा दोनों को समझा बूझकर प्रेमी जोड़ा को अपने-अपने घर भेज दिया था। घर आने के बाद युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने अपने रूम को बंद करके फांसी के फंदे में लटक कर जान दे दी। युवक ने अपने आप को मौत के हवाले क्यों किया है। इसकी जांच में भी पुलिस जुट गई है। वहीं परिवार के लोगों के द्वारा दरवाजा तोड़कर तुरंत युवक को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।
इस पूरी घटना पर सिरदला थाना प्रभारी संजीत राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही है। परिवार के आवेदन के आधार पर मामला की जांच करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि दोनों को समझौता शुक्रवार को कराकर अपने-अपने घर भेज दिया गया था, लेकिन युवक ने क्यों आत्महत्या की है। इसकी जांच की जाएगी।
नवादा से अमन की रिपोर्ट