NAWADA: बिहार के नवादा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक भाई अपने ही भाई को फंसाने के लिए बड़ी साजिश रच डाली। आरोपी भाई ने अपने भाई को फंसाने के लिए दो जगहों पर रंगदारी मांगने को लेकर पर्चा चिपकाया था। वहीं रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, नवादा शहर के दो स्थानों पर आठ लाख रुपये रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी साधु यादव का पुत्र पप्पू कुमार है। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को विजय सिनेमा के पास सरस्वती भट्ट के मकान राजेंद्र नगर में एक शख्स के घर पर आठ-आठ लाख रुपये की रंगदारी से संबंधित पर्चा चिपकाया गया था।
मामला संज्ञान में आते ही संबंधित जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। जिसमें पाया गया आरोपित ने कुछ समय के अंतराल में ही दोनों जगहों पर पर्चा चिपकाया है। उस पर्चे पर एक मोबाइल नंबर भी दिया गया था। जिसकी जांच में पता चला कि वह नंबर आरोपित के भाई विजय यादव का है।
विस्तृत छानबीन में पता चला कि पप्पू कुमार का अपने भाई विजय यादव के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। लिहाजा पप्पू ने अपने भाई को रंगदारी के प्रकरण में फंसाने के लिए पूरी साजिश रची। और पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आवेदन मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट