Nawada: बिहार के नवादा में चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने एक साथ तीन दुकान का ताला तोड़ कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दरअसल, पूरा मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा का है। जहां बेखौफ चोरों ने एक ही रात तीन दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में नगद समेत लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है।
दो सीमेंट व छाड़ की दुकानें एवं एक किराना की दुकान का ताला टूटा पाया गया है। वहीं चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित दुकानदारों द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि अशोक ट्रेडर्स नामक छड़ सीमेंट की दुकान से चार लाख 20 हजार रुपए की चोरी हुई है। वहीं दो अन्य दुकानों का सिर्फ ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है। अशोक ट्रेडर्स नामक दुकान के संचालक सोहजाना गांव निवासी संतोष कुमार ने बताया कि वो प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान को शनिवार की शाम बंद कर घर चले गए।
रविवार की सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब शटर उठा कर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर के अंदर रखा चार लाख 20 हजार रुपये गायब पाया। इसके अलावा बगल के दो अन्य दुकानों का भी ताला टूटा हुआ था। हालांकि इन दोनों दुकानों से चोरी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचाने की कोशिश में जुट गई है।
बता दें कि टीओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों में पुलिस भय समाप्त हो गया है जिसके कारण एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चोरी की वारदात में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवादा से अमन की रिपोर्ट