Income Tax Raid : उत्तर बिहार के एक प्रमुख राइस मिल पर केंद्रीय एजेंसियों, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
आयकर विभाग की टीम ने एक अनोखे तरीके से इस छापेमारी को अंजाम दिया। लगभग 40 गाड़ियों का एक काफिला, जिस पर 'अविनाश परिणय नेहा' का पोस्टर लगा था, राइस मिल पर पहुंचा। शादी के सीजन में इस तरह का काफिला देखकर लोगों ने सोचा कि यह कोई बारात है।
हालांकि, जब गाड़ियों से निकले लोग आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी और कर्मचारी निकले तो सभी हैरान रह गए। इस टीम ने मोतिहारी के प्रसिद्ध रिपु राज ब्रांड चावल निर्माता के मिल पर धावा बोला है।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी टैक्स चोरी और अवैध धन संग्रह के आरोपों के आधार पर की गई है। आरोप है कि कंपनी ने कम समय में अकूत संपत्ति अर्जित की है और इस दौरान उसने आयकर से छल किया है।
छापेमारी दल ने राइस मिल के पांच ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की है। इनमें रक्सौल, मोतिहारी, हरसिद्धि, पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों को शामिल किया गया है। अधिकारी इन ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और अन्य सबूत जुटा रहे हैं।"
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार