Bihar News: मधेपुरा के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने वाले एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें खेल विभाग के वरीय प्रभार से हटा दिया गया है। डीएम तरनजोत सिंह ने शनिवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी।
घटना का वीडियो जांच में सही पाया गया
28 नवंबर को हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एडीएम को बैडमिंटन रैकेट फेंकते हुए देखा गया। इस रैकेट से एक खिलाड़ी को चोट भी लगी। डीएम ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में घटना को सत्य पाया।
मधेपुरा: बैडमिंटन खेलने के दौरान SDM साहब ने गुस्से में खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर रैकेट से पीटा।
— It Happens Only In Bihar (@IHOIBofficial) December 3, 2024
वीडियो वायरल होने पर SDM ने आरोपों को निराधार बताते हुए इसे हल्की-फुल्की घटना बताया।#IHOIB #Bihar #Madhepura pic.twitter.com/n4IgC8lyMY
कमेटी की जांच में सामने आई सच्चाई
जांच के दौरान समिति ने वायरल वीडियो का गहन निरीक्षण किया।
पीड़ित खिलाड़ी, उनके माता-पिता, साथी खिलाड़ियों और आरोपी अधिकारी के बयान दर्ज किए।
सभी सबूतों और बयानों के आधार पर एडीएम की गलती की पुष्टि की।
एडीएम का दावा: वीडियो एडिटेड है
घटना के बाद एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने वीडियो को एडिटेड बताया था। हालांकि, जांच में यह दावा गलत साबित हुआ। वीडियो सही पाया गया, जिसमें एडीएम द्वारा बैडमिंटन रैकेट तोड़ने और खिलाड़ियों से मारपीट करने की पुष्टि हुई।
पीड़ित खिलाड़ी से सुलह कराने का प्रयास
मारपीट के बाद, एडीएम ने कथित तौर पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़ित खिलाड़ी से लिखवाया कि घटना को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है। हालांकि, जांच में सच्चाई सामने आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
डीएम ने सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट भेजी
जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम के खिलाफ सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। इसके साथ ही उन्हें तत्काल खेल विभाग के वरीय प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई: एक सख्त संदेश
यह कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि शक्ति के दुरुपयोग और अनुचित व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।